Rishabh Pant becomes the number 1 cricketer in scoring fastest century in T20. Pant beats Rohit Sharma and became first Indian cricketer to scroe a century in T20 in just 32 balls. After his innings Rishabh Pant revealed the Virat Kohli connection for his fastest century in Syed Mushtaq Ali T20 tournament. He said, that he is much inspired by Virat Kohli and wants be walk on his footsteps. What else Pant has said about his innings, find out here in this video, watch now.
सैयद मुश्ताक़ अली ट्राफी टी20 टूर्नामेंट में रिषभ पन्त ने 32 गेंदों में शतक जड़ कर इतिहास रच दिया. दरअसल पंत गेल के बाद टी20 मैच में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन चुके है. इस मामले में पन्त ने रोहित शर्मा को भी पछाड़ दिया है. अपने इस अनोखे रिकॉर्ड के बाद रिषभ पन्त ने कहा कि वे विराट कोहली के नक़्शे कदम पर चलना चाहते हैं. इसके अलावा पन्त ने और क्या कहा, जानें इस वीडियो में.